गुरुग्राम में इस दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें, नगर निगम ने लिया फैसला

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में अब मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी. नगर मिगम की सामान्य बैठक में इस बारे में फैसला हुआ है. वार्ड नंबर 23 के पार्षद अश्वनी शर्मा ने मीट और चिकिन शॉप बंद रखने की सिफारिश की थी. नगर निगम ने उस नियम का हवाला देते हुए मीट की दुकान एक दिन बंद करना का आदेश दिया, जिसमें सप्ताह में एक दिन सबको अपनी दुकान बंद रखनी रहती है.

इसके साथ ही नगर निगम की बैठक में मीट लाइसेंस फीस को 5000 रूपए से बढ़ाते हुए 10000 रूपए कर दिया गया है और अनाधिकृत मीट विक्रेताओं पर लगाए जाने वाली चालान की राशि को 500 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 बार चालान होने पर संबंधित मीट शॉप को सील कर देने का फैसला लिया गया है. नगर निगम की बैठक में फैसला हुआ कि यदि वह सील दुकान को कोई खोलता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा. बैठक में हर मंगलवार को मीट की दुकानों को बन्द रखने का भी फैसला लिया गया है.

MCG आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने खाने का अधिकार निजी मुद्दा है, किसी को इस प्रकार के मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए, आप मंगलवार को मांस की दुकानों को बंद करने में यकीन कर सकते हैं, मेरी राय में यह एक व्यक्तिगत पसंद है, मैं मांस खाता हूं, किन्तु मेरी पत्नी नहीं खाती है मैं उसे मजबूर नहीं करता, और वह मुझे मजबूर नहीं करती.

कर्नाटक राज्य प्रतीक वाले सोने के सिक्कों को बेचने पर कर रहा है विचार: मुरुगेश निरानी

चायनीज़ एप स्टोर से हटाया गया जैक मा का UC Browser, सामने आई बड़ी वजह

15 साल की नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर हो रहा था निकाह, स्वाति मालीवाल ने रुकवाया

Related News