वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम खत्म हो गया है। जी हाँ और तीसरे दिन सर्वे टीम ने नंदी की मूर्ति के पास के कुएं की पड़ताल हुई। आप सभी को बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का दावा है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला और वो कब्जे में लेने के लिए सिविल कोर्ट गए। अब सिविल कोर्ट ने आदेश दे दिया है कि, 'उस स्थान को सील कर दिया जाए, CRPF कमांडेंट जगह को सील करें। वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। वहां केवल 20 मुस्लिम नमाज अदा कर सकेंगे।' Koo App Shivling was found in the basement of Gyanvapi, along with this, after finishing the survey, the Hindu side lawyer has demanded the protection of Shivling। #gyanvapi #gyanvapievidence - Adv। Ashutosh J। Dubey (@advashutoshdube) 16 May 2022 वहीं हिंदू पक्ष के दावे को मुस्लिम पक्ष ने खारिज कर दिया। जी दरअसल तीसरे दिन सर्वे टीम ने उस कुएं की पड़ताल की, जो नंदी की मूर्ति के पास है। इस प्राचीन कुएं की वीडियोग्राफी के लिए अंदर वाटर प्रूफ कैमरा डाला गया और तीसरे राउंड के साथ ही सर्वे का काम खत्म हो गया। आपको बता दें कि तीन दिनों के सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने से लेकर गुंबद और पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई। अब यह सबूत कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। इन सभी के बीच हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि, 'ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग मिला है।' Koo App ज्ञानव्यापी में जिसका नंदी जी प्रतीक्षा कर रहे थे वो भोले बाबा जी मिल गए। हर हर महादेव - Naveen Kumar Jindal ???????? (@naveenjindalbjp) 16 May 2022 जी हाँ और उनका कहना है कि 'यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया, शिवलिंग 12 फीट 8 इंच का है, जो काफी अंदर गहराई तक है, शिवलिंग जब मिला तो लोग झूम उठे और हर-हर महादेव का नारे लगे।' इसी के साथ वादी महिला लक्ष्मी देवी के पति और सर्वे टीम में शामिल सदस्य सोहनलाल आर्य ने कहा कि 'आज बाबा मिल गए, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, जो इतिहासकारों ने लिखा था वह मिल गए, जिसकी नंदी प्रतिक्षा कर रही थीं वह बाबा मिल गए, जो सोचा गया था उससे ज्यादा परिणाम मिला है, इसके बाद हम पश्चिम दीवार में 75 फीट लंबा और 35 फीट ऊंचे मलबे की जांच करने की मांग करेंगे।' आप सभी को बता दें कि दूसरे राउंड के सर्वे में गुंबदों, नमाज स्थल, वजू स्थल के साथ-साथ पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने चौथा ताला खोला और साढ़े तीन फीट के दरवाजे से होकर गुंबद तक का सर्वे हुआ था। बुद्ध की जयंती पर जाति-भेद को जीवन से त्यागने का लें संकल्प: मायावती ज्ञानवापी में सर्वे पूरा नंदी के पास मिला शिवलिंग, इतिहासकारों ने जो लिखा था वह सही था आंध्र के पूर्व मंत्री की बेटियों, दामादों को अग्रिम जमानत