नई दिल्ली: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी स्थित विवादित ज्ञानवापी परिसर के नीचे एक हिंदू मंदिर के अस्तित्व के सबसे स्पष्ट संकेत ऑनलाइन सामने आए नए वीडियो में नज़र आ रहे हैं। वीडियो में मस्जिद के वजूखाना के भीतर शिवलिंग स्पष्ट दिखाई दे रहा है। साथ ही तहखानों की दीवारों पर स्वस्तिक, त्रिशूल, कमल और हिंदू देवताओं के चित्र भी नज़र आ रहे हैं। ज्ञानवापी केस पर सोमवार (30 मई, 2022) को अदालत के आदेश के बाद हलफनामे के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी गई थी। हालाँकि, रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही पहले की तरह यह सर्वे रिपोर्ट भी लीक हो गई और वीडियो वायरल हो गया। वहीं हिन्दू पक्ष ने प्रेस वार्ता करते हुए दावा किया है कि सर्वे के वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया है। हिन्दू पक्ष ने अपने चारों लिफाफे भी मीडिया को दिखाए और बताया कि उनके लिफाफे अभी तक सील बंद हैं। हिन्दू पक्ष के वकील सुधीर जैन के मुताबिक, 'हम लोगों को मिला लिफाफा अभी तक खोला ही नहीं गया है। अभी हम लोगों को मालूम हुआ कि वीडियो कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहा है। अब हम अदालत से इस संबंध में शिकायत करेंगे। हम लोगों को अदालत से चार लिफाफे मिले थे, अभी सभी लिफाफे सील बंद हैं। हम लोगों ने लीक नहीं किया है।' बता दें कि सोमवार शाम को इससे पहले कोर्ट में हलफनामा देने के बाद हिन्दू पक्ष की ओर से वादी पक्ष की पाँच में से चार महिलाओं को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट की CD मिली थी। बताया जा रहा है कि हलफनामा नहीं देने के चलते दूसरे पक्ष को अभी रिपोर्ट और सीडी नहीं मिली है। ऐसे में कोर्ट से सिर्फ चार ही लिफाफे दिए गए और चारों को सील बंद बताने के बाद भी लीक कैसे हुआ, इस बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि विवादित ज्ञानवापी परिसर को लेकर वाराणसी अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई थी। वहीं, अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख दी है। जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में आज सोमवार (30 मई, 2022) को लगभग 2 घंटे तक सुनवाई चली जिसमें मुस्‍ल‍िम पक्ष ने विस्‍तार से अपनी बात रख दी है। वहीं अब इस पूरे मामले में वीडियो लीक होने से केस में नया मोड़ आ गया है। वायरल हो रहे वीडियो में शिवलिंग की आकृति स्पष्ट दिखाई दे रही है और उसके ऊपर एक चकरी जैसी संरचना दिख रही है, जो बाकी पत्थर (हिन्दू पक्ष के अनुसार शिवलिंग) से बिलकुल अलग नज़र आ रही है। हालांकि, अभी ये मामला कोर्ट में है, फैसला न्यायालय का ही होगा। लेकिन इस वीडियो के सामने आने से हिन्दू पक्ष के उस दावे को बहुत बल मिल गया है, जिसमे वो कह रहे हैं कि बाबा मिल गए। Koo App प्राचीन भारत का अद्भुत वास्तुशास्त्र अदभुत वास्तुशास्त्र, जब पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य की परिक्रमा करने के बाद भी सूर्य और मंदिर की स्थिति इस तरह रहती हैं। जब कोलंबस/वास्कोडिगामा भारतको खोजरहे थे,उस समय भारत मे ऐसे ऐसे मंदिर थे जो वास्तुकला का बेजोड़ नमूना थे।खोगोलियेविज्ञान और दिशा का इतना सटीक ज्ञान हमें था,जिसके कारण,ऐसे मंदिर बनाना संभव था,साथ ही ये भूकंपरोधी भी थे,जब भारत इतना पिछड़ा था,तो उसकी खोज करने की क्या जरूरत थी अंग्रेजो को। #vastushilpkala #gyanvapitapes View attached media content - Vastu Shilp Kala (@vastushilpkala) 31 May 2022 Koo App #losttemplesofindia #teamlosttemples #gyanvapimandir #hindurashtrabharat #jaishriram #jaishriram View attached media content - G RITUPARNA (@grituparna7) 31 May 2022 Koo App #Gyanvapi’s internal video, Figures like ’Trishul’ have been found on the walls of the #Gyanvapi complex. #UttarPradesh???????? View attached media content - ????????Nation First???????? (@NationFirst_2902) 31 May 2022 Koo App #gyanvapitapes Shivling Video inside of Gayanwapi mandir 100% Muslim knows its Shivling but 40% hindus are puzzled why fountain is not coming out which was instaled by their forfathers View attached media content - Hemir DESAI (@hemir_desai) 31 May 2022 Koo App #8yearsofseva Now that the leaked video proves that its a shivling, waiting period of Nandi Maharaj is over. Very soon,he will meet his beloved lord shiva #GyanvapiTapes #GYANVAPITAPES #PMCARESFORCHILDREN View attached media content - Arti Yadav (@arti_) 31 May 2022 Koo App #gyanvapitapes har har Mahadev View attached media content - Nikhil Agarwal (@Nikhil_Agarwal_XDJB) 31 May 2022 यूपी में टीले की खुदाई के दौरान मिली 1200 वर्ष पुरानी भगवन विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, दर्शन को उमड़ी भीड़ एनएचए ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड का अनावरण किया शादी में 'फोटोग्राफर' नहीं लाया वर पक्ष, तो दुल्हन ने वापस लौटा दी पूरी बारात.. जानें पूरा मामला