भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार को मिली डी लीट की उपाधि

भारत की स्टार महिला जिमनास्ट 'दीपा कर्माकर' को शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), अगरतला द्वारा डी लिट की डिग्री प्रदान की गई. पिछले साल रियो ओलम्पिक में दीपा महिला वॉल्ट इवेंट में कांस्य पदक जीतने से चुक गई थी. दीपा के पिता दुलाल कर्माकर ने बताया कि, उनकी बेटी अभी इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले 18वीं एशियाई खेलों और ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी कर रही है. बता दे दीपा ने रियो ओलम्पिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने गोल्ड पदक तो नहीं जीता था लेकिन पहली ही बार में पुरे देशवासियो का दिल जरूर जीत लिया था.

दीपा ने अलावा NIT ने शनिवार को 10वें दीक्षांत समारोह में IIT गुवाहाटी के निदेशक गौतम बिस्वास और जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विश्वजीत घोष को डी.एससी की डिग्री प्रदान की. ये डिग्री 950 छात्रों और 31 पीएचडी विद्वानों को सौपी गई. इसके साथ ही संस्थान के विभिन्न शैक्षणिक शाखाओं में 11 लड़कियों सहित बीस छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए. बात दे पिछले साल ही NIT ने दीक्षांत समारोह में अभिनेता नाना पाटेकर को डी लिट की डिग्री और राज्यपाल तथागत रॉय को डी.ईएनजी की डिग्री से सम्मानित किया था.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

महिला एशेज सीरीज में एलिस पेरी ने बनाया रिकॉर्ड

धोनी के आलोचकों को कपिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एम एस धोनी ने दुबई में की अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत

 

Related News