हैकिंग में अब तक आपने सिर्फ मोबाइल और कंप्यूटर या फिर किसी सोशल अकॉउंट को ही हैक होने के बारे में सुना होगा. किन्तु शायद आप यह जानकर हैरान हो जाओगे कि आपका हैडफ़ोन भी हैकिंग का शिकार हो सकता है. इसका खुलासा हाल ही में इजराइल की बेन ग्यूरियोन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ने शोध करते हुए किया है. जिसमे प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के तहत बताया गया है कि हैकर्स कैसे आपके हेडफोन के आॅडियो को रिकॉर्ड करने अथवा आपकी बातचीत सुनने के लिए हाइजैक कर सकते हैं. बताया गया है कि हेडफोन को हैक ठीक उसी प्रकार से किया जाता है, जिस तरह से वेबकैम और फेसबुक अकाउंट हैक किये जाते है. वही बताया गया है कि हैकर्स आपके हेडफोन से उस समय भी आपकी बातो को सुन सकते है या हेडफोन को हैक कर सकते है, जब कंप्यूटर से कनेक्ट ना हो. इसमें हैकर्स मैलेवेयर के जरिए इयरबड में लगे स्पीकर को माइक्रोफोन में कनवर्ट कर देते हैं. हलाकि अभी इससे सुरक्षा का कोई उपाय सामने नही आया है, किन्तु इससे सावधान रहने कि जरूरत है. आपका क्रेडिट कार्ड 6 सेकेंड में हो सकता है हैक