हाफिज सईद कश्मीर भेजेगा रोजमर्रा की जरुरत का सामान

लाहौर : मुंबई हमले का मास्टर माइंड और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीर में जरुरतमंदो को रोजाना इस्तेमाल में लाई जाने वाली चीजें मुहैया कराने की घोषणा की है। जेयूडी की धर्मादा शाखा फलाह-ए-इंसानियत ने सोमवार को घोषणा की कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों से भरा वाहनों का काफिला वो कश्मीर भेजेगी।

इस संगठन का प्रमुख भी सईद है। खबरों के अनुसरा, इन वाहनों में वो सामान होंगे जो पूरे पाकिस्तान से दान के रुप में एकत्रित की गई है। संगठन द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, काफिला मुजफ्फराबाद से मंगलवार को चाकोथी के लिए रवाना किया जाएगा। चाकोथी नियंत्रण रेखा के पास सीमा से लगा गांव है।

वहां से ये सामान कमान ब्रिज से कश्मीर भेजे जाएंगे। यह पुल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर से जोड़ता है। इनमें चावल, तेल, ताजा और सूखी सब्जियां, मक्खन, बेबी फूड व दवाइयां है। संस्था का सदस्य हाफिज अब्दुल रउफ ने मानवतावादी संगठनों पर आरोप लगाया है कि वे कश्मीर के मसले पर चुप है।

Related News