क्या आप करते हैं बालों में सही तरीके से कंघी..

बालों को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है उन्हें सही तारिके से कंघी करें. बालों को कंघी करने का भी सही तरीका होता है जिससे आपके बाल स्वस्थ बने रहते हैं और टूटते नही हैं. लड़कियों के लम्बे, शाइनी बाल खूबसूरती की निशानी होते है. लेकिन फिर भी हम अपने बालो को टूटने और रूखे होने से नहीं बचा पाते. दरअसल कुछ गलतिया ऐसी होती जो लगातार हम करते रहते है और हमे पता भी नहीं होता है. आइये आज आपको ये भी बता देते हैं कि किस तरह से कंघी करनी चाहिए-

* जब हम बालो को कंघी करते है तो हमे सही तरीके नहीं पता होने के कारण हम बालो को जड़ो से नीचे की और सुलझाते है बल्कि ये तरीका गलत है. बालो को हमेशा नीचे की तरफ से ऊपर की और सुलझाने चाहिए क्योकि जड़ो की तरफ से कंघी करने से बालो की जड़े कमजोर होती है.

* जब आपने बालो में कोई हेयर प्रोडक्ट लगाया है तो बालो में कंघी ना करे और बालो को धोने के बाद गलती से भी उसमे कंघी न डाले. क्योकि गीले बालो में कंघी डालने से बाल ज्यादा टूटते है इसलिए कोशिश करे की बाल के सूखने पर ही उन्हें कंघी से सुलझाए.

* बालो को कभी भी पीछे की तरफ से न सुलझाए. इससे बाल ज्यादा मात्रा में झड़ते है और बार-बार बालो में कंघी नहीं डालना चाहिए और साथ में आप अपने बालो को धूल, मिटटी और धुप जैसी चीजों से दूर रखे इससे आपके बाल और भी स्वस्थ और मजबूत रहेंगे.

बालों के रफ़ लुक से हैं परेशान तो ऐसे करें कंडीशनिंग

बालों को चमकदार बनाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल

बालों में छुपा है आपकी सेहत का राज, ऐसे पहचाने

Related News