कई लड़कियों के बाल नैचरली इतने खूबसूरत होते हैं कि उन्हें देखकर ही दूसरी लड़कियां जल जाती है. लेकिन कुछ के बाल ऐसे होते हैं कि वो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती. अपने बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं. आप चाहे तो घर पर खुद ही स्पा करके बालों की खोई हुए चमक को वापिस पा सकती हैं. आइये जानते हैं घर में स्पा कराने के लिए कुछ कुदरती तरीके. स्पा करने का तरीका * सबसे पहले ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके 10-15 मिनट तक बालों की मसाज करें. इसे आधा घंटा लगा रहने दें. * इसके बाद गर्म पानी में तौलिए को भिगो कर निचोड़ लें और इसे बालों पर लपेटें. ठंड़ा होने पर दोबारा यही प्रक्रिया 5-6 बार दोहराएं. * स्टीमिंग के थोड़ी देर बाद बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. बालों को गर्म पानी से न धोएं. इससे बालोें की जड़े कमजोर होती हैं. सर्दी के मौसम में गुनगुने पानी से बाल धो सकते हैं. * हेयर मास्क यानि कंडीशनर से बालों को पोषण मिलता है. शैंपू के बाद बालों पर मास्क जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार बनते हैं शैंपू के बाद बालों पर मास्क जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार बनते हैं. अब बिना सर्जरी के करवाएं हेयर ट्रांसप्लांट अंडा और एलोवेरा मिलकर लगाएं बालों में, होंगे सुंदर और घने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाये और बालों का झड़ना करे कम, इतने हैं दही में गुण