हर किसी के बाल अलग तरह के होते हैं. यानि, किसी के थिक तो किसी के थीन होते हैं. ऐसे में हेयर स्टाइल समझ में नहीं आता कि कौनसा हैरस्टीले सही है. अगर आप अपने बालों के हिसाब से हेयर कट नहीं कराते हैं तो आपका लुक अच्छा नहीं आता है. हेयर कट से बालों की देखभाल भी बेहतर होती है. आज हम बतांने जा रहे हैं कि बालो का लुक कैसा रखा जाये. कुछ लोगों के बाल पतले होते हैं तो कुछ लोगों के बाल स्ट्रेट होते हैं उनके लिए हेयर कट में बहुत ज्यादा समस्या नहीं होती है. कर्ली हेयर और घने बालों वाली महिलाओं को अपने कट्स पर विशेष ध्यान देना होता है. क्योंकि इस प्रकार के हेयर की देखभाल करना भी बेहद मुश्किल होता है. आइए जानते हैं कुछ खास कट्स के बारे में जो अलग-अलग बालों के लिए अच्छे होते हैं. स्ट्रेट बालों के लिए ज्यादा लंबे बाल आपकी लुक को बिगाड़ सकते हैं. इन दिनों बॉब कट को खूब पसंद किया जा रहा है. यदि आप बाल लंबे रखना चाहती हैं तो भी शोल्डर तक ही रखें. अपनी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए एसिमिट्रिक कट कराएं. आगे की तरफ लॉन्ग लेयर्स रखकर ब्लंट कट करवाएं. बालों की ट्रेंडी लुक के लिए आप बालों को रेड, जरेड, पर्पल, चॉकलेट ब्राउन या फिर ग्लोबल हेयर कलर भी करा सकती हैं. कर्ली बालों के लिए ऐसे बालों को संवारने के लिए ज्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है. आप कर्ली बालों को चिन लेंथ तक कटवा सकती हैं. यदि आप बालों को बांधना चाहती हैं तो सॉफ्ट लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ से थोड़ा सा लंबा कटवाएं लेकिन शोल्डर लेंथ से ज्यादा लंबे बाल न रखें, नहीं तो आपके बाल बिखरे हुए दिखेंगे. घने बालों के लिए घने बालों के लिए खूब सारी टेक्सचरिंग के साथ ग्रैजुएटेड हेयरकट सही आप्शन है, लेकिन बालों की लंबाई शोल्डर तक ही रखें. यदि आपको लंबे बाल पसंद है तो टेक्सचरिंग के साथ लेयर्स ट्राई करें. पतले बालों के लिए इस तरह के बालों पर ज्य़ादा एक्सपेरिमेंट न करें. सॉफ्ट लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ में आपके बाल थोड़े घने दिखेंगे. आप सॉफ्ट वेव्स या पर्म भी करा सकती हैं. बालों को घना दिखाने के लिए हाइलाइट्स कराना चाहिए. बाल गिरते हैं तो खाना शुरू कर दें ये सुपरफूड सोने से पहले बालों की इस तरह करें केयर टूटते हैं बाल तो घर में बनाएं ये हेयर पैक, हमेशा के लिए बनेंगे हेल्दी