मोबाइल एप लॉन्च, अब ऑनलाइन बुक होगी हज यात्रा

मुंबई. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को हज-2018 की घोषणा की और इसके साथ ही हज से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो गई. अगले साल की हज यात्रा के लिए 15 नवंबर से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे. नकवी ने कहा, इस बार केंद्र सरकार ने हज की घोषणा पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग एक महीने से भी पहले कर दी है.

नकवी ने यहां हज 2018 की प्रक्रिया की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह घोषणा एक महीने पहले की गई है जिससे सभी सम्बंधित एजेंसियों को तैयारी करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा जिससे हाजियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाने में मदद मिलेगी. लोग भारतीय हज समिति की वेबसाइट से आवेदन पत्र अपलोड करके भर सकते हैं. 

नकवी ने इस दौरान नया हज मोबाइल ऐप भी लांच किया. इस ऐप से हाजियों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहूलियत होगी. हज के लिए आवेदन, पूछताछ एवं सूचना, हज से सम्बंधित नवीनतम गतिविधियों की जानकारी और ई-पेमेंट इस ऐप के जरिए किया जा सकेगा. इस एप से पंजीकरण भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा.

मुंबई टो कार मामले में नया मोड़, सामने आया दूसरा वीडियो

अंतिम सांस तक लड़ूंगा आरक्षण की लड़ाई: जदयू नेता

सिर्फ एक लाख रुपये में पाएं जिंदगी भर की शराब मुफ्त

 

Related News