चेहरे, आँखे, बातचीत के तरीके से हम किसी को लेकर राय बनाते है, उसके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिल जाती है. मगर क्या कभी किसी के हाथों से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता किया है. जी हाँ हथेली भी इंसान के बारे में बहुत कुछ बताती है. यदि किसी के रेक्टुंगलर आकार के हाथ है तो वह समस्या से निपटने में माहिर होता है. दूसरो की समस्या का निपटारा करने में भी ऐसे व्यक्ति एक्सपर्ट होते है. यह खतरों के खिलाडी भी होते है, जो बिना कुछ सोचे समझे कोई भी खतरा मोल लेते है. यह बिना कुछ सोचे समझे कोई भी खतरा मोल ले लेते है. स्क्वायर हथेली वाले लोग बहुत अधिक प्रेक्टिकल होते है, इन्हें क्रिएटिव कामो में कोई रूचि नहीं होती. यह बिना तर्क के कोई काम करना पसंद नहीं करते. ऐसे हथेली वाले लोग बिना सोचे समझे किसी काम को करने में विश्वास नहीं करते. छोटे हथेली वाले लोगों को रिस्क लेने में मजा आता है, इन्हें काम के दौरान आने वाली परेशानी महसूस नहीं होती है. यह रोमांटिक होते है. बड़ी हथेली वाले लोग इमोशनल होते है, उन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है. अगर ऐसा न हो तो ये बहुत जल्द भड़क जाते है. इन्हें साथ रखने के लिए जरूरी है कि इनकी मर्जी के मुताबिक काम हो. ये भी पढ़े इन बातों से होते है आपके साथी प्रभावित शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए न करें ये चीजे नाक से जानें इंसान की पर्सनालिटी के बारे में