दुनिया में कई देशों में उत्तम तकनीक के ट्रेनें हैं जिनमें अब भारत का नाम भी आने लगा है. जहां दुनिया के कई देशों ने बुलेट ट्रेनों को अपनी पटरियों पर दौड़ना शुरू कर दिया है जो वहीं इस मामले में जर्मनी में एक अनोखी ट्रेन चलती है जो कि उल्टी चलती है. इस ट्रेन को हैंगिंग ट्रेन के नाम जाना जाता है. इस ट्रेन का इतहास भी काफी पुराना है. यह हैंगिंग ट्रेन साल 1901 में जर्मनी के वुप्पर्टल इलाके में शुरू थी जो कि अबकरीब 13.3 कि.मी की दूरी तय करती है. यह ट्रेन करीब 20 स्टेशनों पर रूकती है. अब यह ट्रेन एक पर्यटन का हिस्सा है. दुनिय भर से लोग इसमें यात्रा करने के लिए आते हैं. इसमें बैठकर पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है. बता दें कि इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोने रेल कहा जाता है. हैरानी की बात यह कि यह ट्रेन ट्रैक पर उल्टी चलती है.बिजली से चलने वाली यह ट्रेन जमीन से 39 फीट की ऊंचाई पर चलती है. 100 से अधिक सालों से चल रही यह ट्रेन इतने सालों में केवल एक बार ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी लेकिन इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. यहाँ भैंसों को लग गई है शराब की लत, किसान हैं परेशान इस शख्स के बारे में जानकर भौंचक रह जाओगे आप यहाँ एक दम्पति को अपने बच्चे का नाम रखना पड़ा भारी