जल्द बनना चाहते हैं अमीर तो हर दिन इस समय जपें हनुमान के यह 12 नाम

कहा जाता है श्रीराम भक्त हनुमान जी के अलग-अलग नामों से उनके भक्त हमेशा उनका ध्यान करते हैं और हनुमान जी को स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं फिर वह कोई भी कष्ट हो. ऐसे में अजर-अमर हनुमान जी ही इकलौते ऐसे भगवान हैं जो इस कलयुग में थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान दे देते हैं. ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान के 12 नाम, जिनके नित्य ध्यान करने और जप करने से आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं खत्म हो जाएंगी.

हनुमान के 12 नाम - 1- ओम हनुमान

2- ओम अंजनी सुत

3- ओम वायु पुत्र

4- ओम महाबल

5- ओम रामेष्ठ

6- ओम फाल्गुन सखा

7- ओम पिंगाक्ष

8- ओम अमित विक्रम

9- ओम उदधिक्रमण

10-ओम उदधिक्रमण

11- ओम लक्ष्मण प्राण दाता

12- ओम दशग्रीव दर्पहा

आप सभी को बता दें कि इन नामों के जाप से वह जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और लाभ होता है इसी के साथ सुबह सो कर उठते ही इन बारह नामों को 11 बार लेनेवाले व्यक्ति की उम्र लंबी मिलती है. कहते हैं हर दिन नियम से दोपहर में इन बारह नामों को लेने वाले व्यक्ति को धन मिलता है और दोपहर से शाम के बीच नाम लेने वाले को पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है.

आज के दिन कर लें यह उपाय, होगी शनिदेव की कृपा दृष्टि

अपने खर्चों से हैं परेशान तो शहद से करें उपाय

 

Related News