नागौर: नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज यानी गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों पर किसानों की बात सुनने के लिए कह दिया है।' आप देख सकते हैं बेनीवाल ने दो ट्वीट किये हैं।' अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'केंद्र सरकार को दिल्ली आ रहे किसानों की बात को सुनकर कृषि कानून को वापस लेने की जरूरत है। हरियाणा समेत आस-पास के राज्यों की सरकारें किसानों पर कोई दमनकारी नीति नही अपनाएं। हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) केंद्र में NDA सरकार का सहयोगी दल है।' अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'अगर पुलिस और सरकारों ने किसानों के विरोध में कोई दमनकारी नीति अपनाई तो RLP राजस्थान समेत देश भर में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करेगी। साथ ही केंद्र को स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने की भी जरूरत है ताकि किसान कौम का भला हो सके !' वैसे हनुमान बेनीवाल के बारे में बात करें तो वह पहले भी कृषि कानूनों का विरोध कर चुके हैं। जी दरअसल आज से करीब 2 महीने पहले जोधपुर में उन्होंने कहा था कि, 'मैं इस मामले पर किसानों के साथ खड़ा हूँ और किसी भी स्थिति में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।' वहीं RLP की आपत्ति यह है कि बिल को संसद में पेश करने से पहले सहयोगी दलों को विश्वास में नहीं लिया गया। बीते दिनों ही सांसद बेनीवाल ने कहा था कि, 'RLP की आपत्ति बिल के दो प्रावधान को लेकर है। पहला तो यह कि मंडियों से बाहर खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य की शर्त शामिल नहीं है, दूसरी यह कि निजी कंपनियों की किसान से खरीद में थर्ड पार्टी की भूमिका।' पूर्व पाक पीएम बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारंटाइन SIAC द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयर में आई 5 प्रतिशत की कमी जम्मू कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला, दो जवान घायल