बागपत : अब तक जगह-जगह से सड़कों पर नमाज और पूजा पाठ करने की खबरें आपने एकाएक सुनी ही होंगी, हालांकि शायद यह ऐसा पहला मामला होगा जब नेशनल हाइवे पर हनुमान चालीसा और पूजा पाठ की गई हो. बागपत में सड़कों में पढ़ी जानें वाली नमाज के विरोध में हिंदू संगठन और भाजपा नेता सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आगे आ गए हैं और अब यह चर्चा का विषय बन गया है. हनुमान चालीसा के साथ की आरती... मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मामला मंगलवार का है. बागपत के बड़ौत में नगरपालिका के चेयरमैन और भाजपा नेता अमित राणा द्वारा अपने समर्थकों और हनुमान भक्तों के साथ नेशनल हाईवे 709 पर न केवल हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बल्कि सड़क पर ही घंटे घड़ियाल के साथ हनुमान जी की आरती भी की गई. हाईवे पर जय श्री राम जय हनुमान, हर हर महादेव का जयघोष भी हुआ. सड़क पर नमाज हो सकती है पूजा क्यों नहीं? इस मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और हड़कंप भी हर ओर मच गया. ऐसा इसलिए क्योंकि मामला धार्मिक था, इसलिए पुलिस ने रोका तो नहीं, हालांकि नगरपालिका के चेयरमैन और बीजेपी नेता अमित राणा से उन्होंने बात जरूर की. अमित राणा द्वारा अधिकारियों से कहा, जब सड़क पर नमाज पढ़ने से नहीं रोकी जा सकती है तो पूजा क्यों? उन्होंने कहा कि ये लोकतांत्रिक देश है बिना अनुमति भी हम यहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. अब केवल पांच राज्यों तक सिमट कर रह गयी है कांग्रेस कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद राहुल ने किया ऐसा ट्वीट केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप.... नेशनल टकीला डे: सिर्फ नशा ही नहीं करती टकीला, सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद