सरकार फिल्म रिलीज होने को है.और ऍन वक़्त पर भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर कैची चला दी है. जी हाँ हमेशा दुसरो कि फिल्मो पर बयान देने वाले बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा, सेंसर बोर्ड से अपनी ही फिल्म को नहीं बचा सके. हम आपको बता दे कि इस फिल्म में हनुमान पर आधारित एक डायलॉग है. जिसे निहलानी जी ने हटाने का आदेश दे दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में इस डायलॉग कि कोई जरुरत नहीं है. हम एक संवेदनसील समाज के बीच रहते है. ऐसे में छोटी सी बाते ही बड़ा मुद्दा बन जाती है. इसलिए फिल्म से इस डायलॉग को हटाया जाये.अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमित साद, रोनित रॉय और यामी गौतम इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. लोटपोट कर देगा परेश रावल की फिल्म 'अतिथि इन लन्दन' का ट्रेलर डी.वाई पाटिल स्टेडियम में लड़कियों पर कुछ इस तरह छा रहा जस्टिन का खुमार राजस्थानी गाने पर इस लड़की ने किया Bold डांस, हो रहा है वायरल पूनम फिर हुई एक्सट्रा हॉट, शेयर की Hot Photos इन तरीको से करे अपने दिन की शुरुआत