आज राशि के अनुसार श्री हनुमान जी को लगाए भोग, पूरी होगी हर मुराद

आप सभी जानते ही होंगे कि आज हनुमान जन्मोत्सव है। ऐसे में इस पावन पर्व को हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है। जी दरअसल ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। आप सभी को बता दें कि इस बार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 15 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 56 मिनट से शुरू हुई , जो कि 16 अप्रैल को रात्रि 12 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगी। वहीं उदया तिथि में व्रत रखने का नियम होने के कारण हनुमान जयंती का त्योहार 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है। वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि मंगलवार और शनिवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है। ऐसे में आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने के चलते यह और खास हो गया है और आप राशि के अनुसार भोग लगाकर श्री हनुमान जी को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

राशि अनुसार लगाएं बजरंगबली को भोग-

* मेष राशि के लोगों को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। * वृषभ राशि के भक्त को हनुमान जी को तुलसी के बीज का भोग लगाना चाहिए। * मिथुन राशि वाले को तुलसी दल का भोग लगाना चाहिए। * कर्क राशि के भक्त को इस दिन हनुमान जी को घी में बेसन का हलवा बनाकर भोग लगाना चाहिए। * सिंह राशि के लोगों को हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाना चाहिए। * कन्या राशि वाले लोगों को चांदी का अर्क प्रतिमा पर लगाना चाहिए। * तुला राशि वाले लोगों को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। * धनु राशि के भक्त को मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल मिलाकर भोग लगाना चाहिए। * मकर राशि वाले लोगों को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। * कुंभ राशि के लोगों को बजरंगबली को सिंदूर का लेप लगाना चाहिए। * मीन राशि वाले लोगों को लौंग चढ़ाना चाहिए।

इस लड़के को हनुमान जी का अवतार कह रहे लोग, वजह है 70 सेंटीमीटर लंबी पूंछ

हनुमान जयंती कहकर न करें रामभक्त का अपमान, अजर-अमर हैं बजरंगबली

श्री हनुमान को खुश करने के लिए पढ़े यह आरती और मंत्र

Related News