हनुमान जयंती...दर्शन करें.....दीपक भी लगाए

11 अप्रैल अर्थात मंगलवार को हनुमान जयंती है। यह अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हनुमान जयंती मंगलवार के दिन है। मंगलवार को भगवान हनुमानजी का दिन माना गया है इसलिए इस दिन न केवल हनुमानजी के दर्शन किए जाएं वहीं शाम के समय हनुमानजी के मंदिर में जाकर दीपक भी लगाना चाहिए। दीपक लगाने से मनोकामनाएं पूरी तो होगी ही

वहीं कोई संकट भी दूर करने के लिए प्रार्थना की जाए तो, हनुमानजी आपके संकट अवश्य ही दूर कर देंगे। हनुमानजी को जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है तथा वे सामान्य पूजा-अर्चना और दर्शन मात्र से ही अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर कृपा कर देते है तो फिर हनुमान जयंती जैसे अवसर का लाभ क्यों न लिया जाए।

मंगलवार की सुबह हनुमानजी के दर्शन करें तथा शाम के समय मंदिर में जाकर सरसों या मीठे तेल का दीपक लगाकर प्रार्थना की जाए तो हनुमानजी की कृपा अवश्य ही मिलेगी।

हनुमान जयंती के दिन चढ़ाये हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला

Related News