हनुमान जयंती के दिन इस समय लें यह 12 नाम, हो जाएंगे मालामाल

कहा जाता है हनुमान जी सभी को मुसीबत से निकाल देते हैं. ऐसे में समस्त सुखों की प्राप्ति अगर चाहिए तो सभी को हनुमानजी के 12 पावन नाम का जाप अवश्य करना चाहिए. जी हाँ, बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. कहा जाता है 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं और यह नाम व्यक्ति को मनचाही सफलता देते हैं. तो आइए जानते हैं उन नामों को.

प्रस्तुत है बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम : 1 ॐ हनुमान 2 ॐ अंजनी सुत 3 ॐ वायु पुत्र 4 ॐ महाबल 5 ॐ रामेष्ठ 6 ॐ फाल्गुण सखा 7 ॐ पिंगाक्ष 8 ॐ अमित विक्रम 9 ॐ उदधिक्रमण 10 ॐ सीता शोक विनाशन 11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता 12 ॐ दशग्रीव दर्पहा 12 नाम की अलौकिक महिमा

कहा जाता है प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है और नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है. इसी के साथ दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है और दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है. कहा जाता है रात में सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है. इस बार हनुमान जयंती पर आपको इन नामों का जाप अवश्य करना चाहिए.

पैसों की तंगी से परेशान है तो हनुमान जयंती पर करें यह सरल काम

इस वजह से सिंदूर बहुत पसंद करते हैं भगवान हनुमान

हनुमान जयंती से पहले जरूर जानिए उनसे जुडी यह बातें

 

Related News