हनुमान जी के भक्तो पर नहीं होता है शनि का अशुभ प्रभाव

ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है की जिस भी व्यक्ति की कुंडली पर शनि का अशुभ प्रभाव रहता है उसकी ज़िंदगी में हमेशा कोई ना कोई परेशानी बनी ही रहती है. हनुमानजी की पूजा करने से शनि के असर को कम किया जा सकता है. जो भी लोग  हनुमानजी की पूजा करते है शनिदेव उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाते है. जानिए हनुमानजी का एक खास उपाय...

1- शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले उठ जाये और फिर स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ के सात पत्ते तोड़ ले, इस बात का ध्यान रखे की पत्ते कही से भी कटे फटे नहीं होने चाहिए.

2- अब एक साफ़ बर्तन में साफ़ पानी लेकर उसमे कुमकुम,अष्टगंध और चन्दन मिलाकर घोल ले, अब इससे पीपल के पत्तो पर श्रीराम लिखे. और श्रीराम का नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. अब इन पत्तो को एक धागे में बाँध कर इसकी माला बना ले, और फिर हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमानजी को पहना दे. इस उपाय को आपको हर शनिवार को करना होगा, इसके साथ ही हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल भी अर्पित करे.

 

सूर्य की रौशनी दूर कर सकती है आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा

जानिए छठ पूजा से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

सूर्यदोष को दूर करने के लिए करे छठ पूजा के दिन ये उपाय

 

Related News