यहाँ आने वाली हर ट्रैन की रफ़्तार हो जाती है धीमी

ईश्वर को शायद किसी ने नहीं देखा है. लेकिन इसे अन्धविश्वास कह लीजिये या लोगो की अपार आस्था की दुनिया भर में लोगो को सबसे ज्यादा विश्वास ईश्वर पर ही होता है. जिसके पीछे कई कारण और चमत्कारी किस्से होते है. ऐसे ही चमत्कारी किस्से है मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के  बोलाई गांव में स्थित हनुमान मंदिर के. जहाँ से गुजरने वाली हर ट्रैन की रफ़्तार मंदिर के सामने आकर अपने आप धीमी हो जाती है. 

यहाँ के लोगो की मान्यता है की ऐसा इस मंदिर की चमत्कारिक शक्तियों के चलते होता है. गांव के लोगो के अनुसार, पूर्व में दो मालगाड़ी के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे का एहसास दोनों ट्रैन के ड्राइवर को पहले ही हो गया था. साथ ही ट्रैन की रफ़्तार भी अपने आप धीमी हो गयी थी. जिस वजह से हादसा भीषण रूप नहीं ले पाया था और कोई जनहानि नहीं हुई थी. 

ऐसा हनुमान मंदिर से जुड़े ऐसे ही कई और चमत्कारिक किस्से यहाँ प्रचलित है. आलम यह है के अब तो रेलवे अधिकारी भी ऐसा मंदिर की महिमा को पहचानने लगे है. उनके अनुसार भी यहाँ से गुजरने वाली ट्रैन अपने आप धीमी हो जाती है. 

 

वायरल हो रही झूठी तस्वीरों का सच आया सामने

Related News