आप सभी जानते ही होंगे कि बसंत को ऋतुओं यानी मौसमों का राजा कहते हैं. ऐसे में बसंत में ही बसंत पंचमी मनाई जाती है जिसे सरस्वती माता का त्यौहार कहा जाता है. इसी के साथ इस मौसम को प्यार का मौसम भी कहते हैं, क्योंकि धरती इस मौसम में खूबसूरत फूलों से सज जाती है. आप देख सकते हैं कि इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में कई उत्सव मनाने का भी रिवाज है और सभी एक दूजे को इस दिन की बधाई देते हैं. ऐसे में आज हम लाए है बसंत पंचमी के मैसेज जिन्हे भेजकर आप सभी को शुभकामनाएं दें सकते हैं. आइए देखते हैं. मैसेज- 1. सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार जीवन में लाएगा खुशी अपार सरस्वती विराजे आपके घर शुभ कामना हमारी करें स्वीकार हैप्पी बसंत पंचमी 2018 2. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत, प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग, बसंत पंचमी की बधाई...! 3. किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो कोपिया आपके पास हो पढाई दिन रात हो जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी 4. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार। हैप्पी बसंत पंचमी। 5. सहस शील हृदय में भर दे जीवन त्याग से भर दे संयम सत्य स्नेह का वर दे माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे बंसत पंचमी की शुभकामनाएं 6. उमंग दिल में और आँखों में है प्यार खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार शरद की फुहार, किरणें सूरज की हो शुभकामना आपको बसंत की 7. आई बसंत और खुशियाँ लायी कोयल गाती मधुर गीत प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के बसंत पंचमी पर राशिनुसार कर लें यह उपाय, बन जाएंगे लखपति बंसन्त पंचमी पर करें राशि के अनुसार मन्त्रों का जाप, मिलेगा सब कुछ 9 या 10 फरवरी, यहाँ जानिए कब मना जाएगा बसंत पंचमी का त्यौहार