एक हादसे की वजह से इस एक्टर का करियर तबाह हो गया

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंद्रचूड सिंह ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है। फिल्म माचिस में उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। चंद्रचूड ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है लेकिन टीवी इंडस्ट्री में उन्हें असली पहचान नहीं मिली। उनके बारे में अधिक बातें करे इससे पहले आपको बता दें कि चंद्रचूड का जन्म 11 अक्टूबर 1968 को हुआ था। आज वह अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। तो आइए एक्टर चंद्रचूड के  इस खास मौके पर आपको उनके जीवन के बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं। 

Video : इटली की सड़कों की नाचती नज़र आई अक्षय कुमार की सास

एक वक्त ऐसा था जब फिल्म इंडस्ट्री में चंद्रचूड के हजारों फैंस थे। वह चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर थे। फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से 1996 में उनके करियर की शुरूआत हुई थी। फिल्म 'माचिस' में दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। इसके बाद वह फिल्म 'क्या कहना', 'जोश', ​जैसी हिट फिल्मों में नज़र आए थे। साल 2000 में चंद्रचूड का एक भयानक एक्सीडेंट  हो गया था। गोवा में बोट राइडिंग के दौरान हुए हादसे ने चंद्रचूड की पूरी जिंदगी को बदल दिया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि चंंद्रचूड का पूरा करियर ठप पड़ गया। इस हादसे से उबरने में चंंद्रचूड को 10 साल लग गए थे। 

Jack and Dil ट्रेलर : कॉमेडी से भरपूर है अरबाज़ की ये फिल्म

आपको बता दें कि चंंद्रचूड एक एक्टर होने के साथ ही क्लासिकल सिंगर भी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह दून यूनिवर्सिटी में एक टीचर भी थे। आज उनकी परिवार की स्थिति दयनीय है। एक इंटरव्यू में चंंद्रचूड ने कहा था कि उनके इस बुरे वक्त में उनका परिवार हरदम उनके साथ खड़ा था। 

बॉलीवुड अपडेट्स 

नवरात्रि के पहले दिन इस मशहूर अभिनेता के घर नन्ही परी ने लिया जन्म

सुष्मिता सेन करने वाली हैं बॉलीवुड में वापसी !

हरिद्वार पहुंचे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, पंडितों से बनवाई अपनी कुंडली

Related News