निर्मल पंचोली उर्फ़ आदित्य पंचोली एक भारतीय एक्टर और टीवी कलाकार हैं. आदित्य पंचोली का जन्म 4 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम राजन पंचोली है, जो हिंदी फिल्म निर्देशक थे, उनकी माँ का नाम अरुणा है. उनकी एक बहन और दो भाई है. आदित्य पंचोली की शादी जरीना वहाब से हुई जिनसे उन्हें एक बेटा और बेटी हैं. बेटे का नाम सूरज पंचोली हैं जो एक फिल्म अभिनेता हैं. आदित्य पंचोली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म 'सस्ती दुल्हन और महंगा दूल्हा' से की थी. उसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आये, लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'जख्मी जमीन' से मिली. उसके बाद उन्होंने तरकीब, जोड़ीदार, आँखे, ये दिल आशिकाना, यस बॉस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आदित्य का नाम कई विवादों से जुड़ा हुआ है. आदित्य पंचोली केवल मारपीट करने और बदसलूकी के लिए ही नहीं पहचाने जाते, बल्कि वह अंडरवर्ल्ड के नाम का सहारा लेकर अभिनेताओं को धमकाने के चलते भी एक समय में विवादों में आ गए थे. आदित्य पंचोली फिल्म 'त्रिमूर्ति' को लेकर विवादों में घिर गए थे. इस मामले में अनिल कपूर ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से इस बात की धमकी मिल रही है कि वह 'त्रिमूर्ति' फिल्म छोड़ दें. जब पुलिस ने इन कॉल डिटेल को खंगाला तो पता लगा कि यह धमकियां कोई और नहीं बल्कि आदित्य पंचोली दे रहे थे. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर बॉलीवुड की 'मां' निरूपा रॉय का जन्मदिन आज 'तुझे मेरी कसम' ने पूरे किये 15 साल रजनीकांत की दिली इच्छा