वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे मुंह और प्यार के रिश्ते, दोनों में मिठास घोलने का काम करती है। चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर सारे शिकवे गिले दूर करते हैं तथा मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस विशेष दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई कपल्स अपने पार्टनर को रोमांटिक मैसेज भेजकर प्यार जताते हैं। यदि आप भी मैसेज के जरिए प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्यार को भेज सकते हैं। >चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है. आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है. जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए, मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है. Happy Chocolate Day >कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे, खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे, दिन आज खास है, चलो मुंह मीठा करें चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें Happy Chocolate Day >मेरे दिल की धड़कन हो तुम, Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम, रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम Happy Chocolate Day >मीठा तो होना ही चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए. दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए. Happy Chocolate Day >प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, आज मीठा और बना दो उसको. Happy Chocolate Day >मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम, हो इतने तुम स्वीट. तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट. Happy Chocolate Day >हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो. Happy Chocolate Day >डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं, लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता, जो इस संदेश को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है. Happy Chocolate Day हर आईफोन यूजर को पता होने चाहिए ये टिप्स, ये हैं अच्छी बैटरी हेल्थ के लिए ये जरूरी रोजाना खाली पेट पीएं इलायची का पानी, होते है गजब के फायदे कमजोर नहीं होगा दिमाग, बस इन बातों का रखें ध्यान