धनतेरस पर भेजें ऐसे खास संदेश और लगाए व्हाट्सप्प स्टेटस

आप सभी जानते ही हैं कि धनतेरस का त्यौहार दिवाली की शुरुआत है और इस दिन से ही हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व शुरू हो जाता है. ऐसे में धनतेरस के दिन से ही घरों में दिवाली की लाइटें लग जाती हैं, नए सामानों की खरीदारी की जाती है, दिपावली की पूजा सामग्रियां जैसे गणेश-पार्वती की मूर्तियों को घर में लेकर आते हैं. साथ ही धनतेरस के दिन सोने और चांदी के जेवरों की खास शॉपिंग की जाती है क्योंकि वह ख़ास होता है. ऐसे में इस बार धनतेरस 5 नवम्बर को यानी कल है. तो अब आज से ही घरों में फोन से बधाइयां शुरू कर दी गई हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं धनतेरस के लिए कुछ खास मैसेज, जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं.

1. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज यह धनतेरस की शुभकामना है आज

2. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे हर कोई आपसे मिलने को तरसे भगवान आपको दे इतने पैसे कि आप चिल्लर पाने को तरसें...

3.धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक आओ मिल करें पूजन उनका जो हैं जीवन की उद्धारक

 

4.आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो

 

 

5. घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा मंगलमय हो यह त्योहार भेंट में आए उपहार ही उपहार

 

6. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों

 

7. ये धनतेरस कुछ खास हो दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो हीरे मोती पर आपका राज हो मिटे दूरियां, सब आपके पास हो

8. धन की ज्योत का प्रकाश पुलकित धरती, जगमग आकाश आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस

 

9. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार जीवन में लाए खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी कामना करे आपकी स्वीकार

आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार?

धनतेरस पर इन मन्त्रों का जाप कर बने लखपति

आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार?

Related News