1- दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2- बुराई का होता है विनाश, रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश यही है दशहरे का त्यौहार। 3- दशहरे का यह पावन त्यौहार, घर में लाये आपके खुशियां अपार श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार, ऐसी शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। दशहरे की हार्दिक बधाई! 4- बुराई का होता है विनाश दशहरा लाता है उम्मीद की आस रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश 5- रावण का सर्वनाश हो, श्री राम का हर हृदय में वास हो। 6- होती जीत सत्य की और असत्य की हार यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार 7- अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय पर न्याय की विजय बुरे पर अच्छे की जयजयकार यही है दशहरे का त्यौहार 8- काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी, हमेशा बुराई की अच्छाई पर जीत होगी। 9- क्रोध पर दया क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय, विजयदशमी है हर सच्चे इंसान की वजय। 10- दहन पुतलो का ही नहीं, बुरे विचारो का भी करना होगा। श्री राम का करके स्मरण, हर रावण से लड़ना होगा। शायरी: मोहब्बत में तेरा-मेरा साथ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स गुरुनानक देव जी के प्रेरणादायक विचार