1- गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2- “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा” 3- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! 4- आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो 5- करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ गणपती जी की होगी कृपा हैं सब पर आशीर्वाद उनका हैप्पी गणेश चतुर्थी!! 6- भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी!! 7- पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले। कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। 8- कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्दो का नाश चिंतामण कर दो कृपा पुर्ण कर दो सब काज हैप्पी गणेश चतुर्थी 9- सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 10- गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 11- “गणेश की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है। जो भी जाता है गणेश के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है।” गणपति बप्पा मोरया 12- “भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम। हर कार्य में सफलता मिले। जीवन में न आये कोई गम।” गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 13- चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं, खुशियां बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए… गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 14- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 15- आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 16- आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो.. आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 17- गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो! गणेश चतुर्थी की शुभकामना 18- धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।। 19- मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत 20- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो गणेश चतुर्थी पर सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए पढ़े 'गणेश चालीसा' गणेश चतुर्थी: 10 दिन लगाए ये भोग, खुश हो जाएंगे बप्पा गणेशोत्सव के दौरान भीड़ दिखी तो लगाई जाएंगी सख्त पाबंदियां: अजित पवार