1- गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं 2- दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है। गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!! 3- नानक नीच कहे विचार, वेरिया ना जाव एक वार, जो टूड भावे सई भली कार, तू सदा सलामत निरंकार गुरपर्व दी लख लख बधाईयां..! 4- खालसा मेरा रूप है ख़ास, खालसे में ही करू निवास, खालसा अकाल पुरख की फ़ौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई… 5- गुरु नानक देव जी आपको अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें, आपको शांति और आशीर्वाद दें और आपको अनंत आनंद और खुशी प्रदान करें। गुरुपर्व मुबारक। 6- गुरु नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे। गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 7- गुरु नानक देव ने इक ओंकार का नारा दिया यानी ईश्वर एक है। वह सभी जगह मौजूद है। हम सबका ‘पिता’ वही है इसलिए सबके साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहिए। 8- गुरु नानक ने कहा है कि कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए। जो दूसरों का हक छीनता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता है। हमेशा ईमानदारी और मेहनत से जरूरमंदों की मदद करनी चाहिए। 9- वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 10- खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो. 11- राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती. 12- नानक नीच कहे विचार, वेरिया ना जाव एक वार, जो टूड भावे सई भली कार, तू सदा सलामत निरंकार गुरुपर्व मुबारक। 13- दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है. गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!! 14- ज्यों कर सूरज निकल्या, तारे छुपे हनेर प्लोवा, मिटी ढूंढ जग चानन होवा, काल तान गुरु नानक आइया 15- नानक नीच कहे विचार, वारेया ना जावाँ एक वार; जो तुध भावे साईं भली कार, तू सदा सलामत निरंकार। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई! 16- तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना; तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे; गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में। हैप्पी गुरु नानक जयंती! 17- किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है, किसी ने पूछा तेरा कारोबार किय्ना है, किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है, कोई प्यारा ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है…. 18- नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला, धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन, पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!! 19- वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 20- व्यक्ति को हमेशा तनावमुक्त रह कर निरंतर अपने कर्म करते रहने. हैप्पी गुरु नानक जयंती खूबसूरती को निखारने के लिए बेहद लाभदायक है नीम का तेल, जाने यहाँ एलिमिनेट होकर घर नहीं पहुंची देवोलीना तो माँ का हो गया था बुरा हाल, किया खुलासा Moto G8 स्मार्टफोन का यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार, जाने फीचर से जुड़ी संभावित लीक जब गौतम बुद्ध ने करवाया था एक सेठ को गलती का अहसास