हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

1- हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 

2- सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना.

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 

3- करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

 

4- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।

 

5- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,

रामजी के चरणों में ध्यान होता है,

आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

 

6- आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!

 

7- हनुमान है नाम महान,

हनुमान करे बेड़ा पार,

जो जपता है नाम हनुमान,

होते सब दिन उसके एक समान

 

8- भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।

 

9- जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्योंकी तुम हो बजरंगी दुखभंजन.

 

10- पहने लाल लंगोटा हाथ में है सोटा दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश.

 

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

अपने जीवन में जरूर उतारे भगवान महावीर स्वामी के अनमोल वचन, हो जाएगा कल्याण

 

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Related News