हैप्पी हग डे: लग जा गले के फिर...

1- हैप्पी हग डे

 

2- सिर्फ एक बार गले लग कर,

मेरे दिल की धड़कन सुन,

फिर लौटने का इरादा हम,

तुम पर छोड़ देंगे!!!  

3- लग जा गले के फिर,

ये हसीन रात हो न हो,

शायद फिर इस जनम में,

मुलाकात हो न हो!

 

4- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,

अपने दिल के भी अरमान सजा ले,

कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले!

 

5- बाँहों के दरमियाँ दो प्यार,

मिल रहे हैं … जाने क्या,

बोले मन …. डोले सुनके,

बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ!!

 

6- आके तेरी बाँहों में,

हर शाम लगे सिंधूरी,

मेरे मन को महकाए,

तेरे मन की कस्तूरी!!!

 

7- दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,

धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,

कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,

और मैं खो जाऊ!!!

 

8- अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..

साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..

दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

 

9- देख के तेरा हसीं चेहरा

ख़ुशी से फूल जाती हूँ

आके बाहों में तुम्हारी

सारा दर्द भूल जाती हूँ

 

10- अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,

जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।

हैप्पी हग डे

 

हैप्पी किस डे- मेरे प्यार का अफसाना भी है...

हैप्पी टेडी बियर डे: तुम हमेशा मेरे भीतर रहते

हैप्पी प्रपोज डे: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए...

हैप्पी रोज डे: जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम...

 

Related News