करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

1- करवा चौथ हार्दिक शुभकामनाएं

2- सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..

आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

3- जब तक ना देखें चेहरा आपका..

ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

4- करवा चौथ आया है

खुशियाँ हज़ार लाया है

हर सुहागन ने चाँद से

थोड़ा सा रूप चुराया है

5- हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी

चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी

सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी

माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

6- अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,

निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,

रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

7- जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए, हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।

8- आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,

युहीं एक होकर,

आप ये जिंदगी बिताये,

कि आप दोनों की खुशियाँ,

एक पल के लिए भी न छूटे!

शुभ करवा चौथ

9- करवा चौथ का ये त्यौहार,

आये और लाये खुशियाँ हज़ार,

यही है दुआ हमारी,

आप हर बार मनाये ये त्यौहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

10- आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,

सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,

चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।

आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

11- चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,

चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

12- उम्र तुझे मेरी भी लग जाये

काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये

करवा चौथ है बहुत सुहाना

गर मैं रुठुं तो तुम मानना

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,

प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,

प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,

ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।

13- अब तो आ ही गया चाँद

सनम तुम भी आ जाओ

बनकर धड़कन सीने में मेरे

ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ

14- जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना

तुम और मैं कभी रूठे ना

हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे

हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे

15- मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,

माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।

16- करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..

क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..

जीवन को नया रंग दिया है॥

17- आया आज ये करवे का पावन त्योंहार

हर सुहागन के जीवन में लाये बहार

जब तक न निकले चाँद तू रातों में

ओ जानम तू बसा है साँसों में

18- आज मुझे आपका खास इंतजार है..

करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..

आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..

जल्दी आना आपके लिए सब छोड़ बैठा आपका प्यार है।

19- चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,

तुम्हारी सलामती की दुआ..

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा।

20- आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार

हर साल मनाएं हम यह त्योहार

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..

जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।

करवाचौथ: इन 3 स्थितियों में भूल से भी न रखे निर्जला और निराहार व्रत

करवाचौथ: अपनी पत्नी को देना है कोई खास गिफ्ट, तो जरूर पढ़ लें यह खबर

'बकवास बातें बताने की जरूरत नहीं है', रिया कपूर ने पहले करवाचौथ को लेकर लिखा पोस्ट

 

Related News