1- करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2- अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे 3- आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे 4- चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत 5- आज का दिन बड़ा ख़ास हैं, आप के आने की आस हैं। थोड़ी भूख थोड़ी प्यास हैं, आप नहीं बस आपका एहसास हैं। 6- करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया हैं। 7- जब तक ना देखे चेहरा आप का, ना सफल हो यह त्यौहार हमारा, जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा। 8- सुबह की किरण में सरगी मिलेगी आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी। इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी। 9- आज का दिन है नाम तुम्हारे। जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में। 10- दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल, आये तो संग लाये खुशियां हज़ार, हर साल हम मनाये ये त्यौहार, भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ, दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल। 11- लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे। खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे। 12- व्रत रखा हैं मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ।। हो लम्बी उम्र तुम्हारी, और हर जनम मिले हमे एक दूसरे का साथ। 13- करवा चौथ का दिन हैं, तुम्हारी यादों से भरे हैं हम..।। तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी ये सोच के कई बार डरे हैं हम..।। 14- आज फिर आया हैं मौसम प्यार का, ना जाने कब होगा दीदार चाँद का, पिया मिलान की रात हैं ऐसी आयी, आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का। 15- बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा हैं, हम यु ही प्रेम बंधन में बंधे रहे मेरे दिल की बस यही आशा हैं। 16- जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे। 17- तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह साथ तुम्हारा है संसार की तरह। यू ही बना रहे रिश्ता अपना खुबसूरत अहसास की तरह। 18- सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!! 19- करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है 20- हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी करवाचौथ पर इन सस्ते और खूबसूरत गिफ्ट्स से करें अपने पार्टनर को खुश प्रियंका से लेकर गिन्नी तक इस बार सभी का होगा पहला करवाचौथ अगर करना चाहती हैं करवा चौथ का उद्यापन तो यहाँ पढ़िए विधि