आज इन संदेशों से दें अपने प्रिय को करवा चौथ की शुभकामनाएं

हर साल करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है और इस साल यह पर्व 24 अक्टूबर यानी रविवार को मनाया जाने वाला है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं कुछ सन्देश जो आप अपने प्रिय को भेज सकते हैं और करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

करवा चौथ की शुभकामनाएं SMS-

- इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी, एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी, दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी, जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी। करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं

 

– करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार। Happy Karwa Chauth 2021

– माथे की बिंदिया खनकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे। करवा चौथ 2021 की बधाई

 

– सजधज के बैठे हैं हम यहां, तू कब तक आएगा पिया, कब अपने हाथों से पिलाकर पानी, अपने गले से लगाएगा। Happy Karwa Chauth 2021

 

– चांद की रोशनी ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई, सबसे पहले हमारी तरफ से आपको, करवा चौथ की ढेर सारी बधाई। करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

– आज का दिन बड़ा खास है, आप के आने की आस है, थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास, आप नहीं बस आपका एहसास है। Happy Karwa Chauth 2021

 

– व्रत रखा है मैंने, बस एक प्‍यारी सी ख्‍वाइश के साथ, हो लंबी उमर तुम्‍हारी, हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ। हैप्‍पी करवा चौथ 2021

 

– आज का दिन बड़ा खास है, आप के आने की आस है, थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास, आप नहीं बस आपका एहसास है। Happy Karwa Chauth 2021

– करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिए मैंने किया है, क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने, मेरे जीवन को नया रंग दिया है। करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई

 

– चांद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत। करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई

- ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म को दिल से आज़ाद करना बस एक गुज़ारिश है आपसे ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।  करवा चौथ की शुभकामनाएं!

- ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर  अपने पति के लिए  अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की  कामना करने वाली  भारतीय नारी को दिल से नमन।

- आज करवाचौथ पर मन में हज़ारों चाह हैं सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में।  आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।

- चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं सबसे पहले हमारी तरफ़ से  आपको करवाचौथ की बधाई।

- धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

करवाचौथ: इन 3 स्थितियों में भूल से भी न रखे निर्जला और निराहार व्रत

करवाचौथ: अपनी पत्नी को देना है कोई खास गिफ्ट, तो जरूर पढ़ लें यह खबर

Related News