आज अपनों को इन खास बधाई संदेशों से दें लोहड़ी की शुभकामनाएं

हर साल मनाया जाने वाला लोहड़ी का पर्व इस साल आज यानी 13 जनवरी को मनाया जा रहा है। ऐसे में आज के दिन लोग अपने अपनों को बधाई सन्देश भेजकर शुभकामनाएं देंगे। तो आज हम लेकर आए हैं लोहड़ी के कुछ बधाई सन्देश जिन्हे आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और बधाई दे सकते हैं।

* लोहड़ी का प्रकाश, आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे, जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो, वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो हैप्पी लोहड़ी

* पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार, लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार, थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार।। मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

* पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई, पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ, त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई हैप्पी लोहड़ी

* लोहरी की आग दुःख जल जाये सबके, आओ सब यही मांगे रब से।। 

* सर्दी की ठंडक में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास है।  लोहरी का त्यौहार है आया, दोस्त रिश्तेदार सब साथ है।। 

* लोहरी का प्रकाश, ज़िन्दगी का अन्धकार मिटाये।  इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहरी त्यौहार मनाये।।  हैप्पी लोहरी !

* पंजाबी भंगड़ा ते गूढ़ दी मिठाई, पंजाबी लस्सी ते दाल फ्राई।  तुहानू लोहरी दी लाख लाख वधाई।।  हैप्पी लोहरी !

* लोहरी आयी खुशिया लायी, मूंगफली और गूढ़ की मिठाई साथ लायी।  नाचो गाओ ख़ुशी मनाओ, अपने दुःख को दूर भगाओ।। Happy Lohari !!

* मीठा गूढ़ विच मिल गया तिल, उडी पतंग ते खिल गया दिल।  हर पल सुख ते प्यार बढ़ाओ, लोहरी खुशियां नाल मनाओ।।  Happy  Lohari !!

* फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन, जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी, विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी।।

लोहड़ी से पहले बना लें बादाम-तिल की पिन्नी, घर में सबको आएगी पसंद

लोहड़ी पर दिखना है आकर्षक तो इन खूबसूरत ऑउटफिट्स को चुन सकती हैं आप

आखिर क्यों मनाते हैं लोहड़ी का पर्व, जानिए पूजा विधि

Related News