1- हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी लेकिन सालो साल देखा है माँ को उसके चेहरे पर न थकावट देखी ना ममता में मिलावट देखी 2- जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी.. हो गए चारों धाम 3- हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फूल जाता हूँ जब हस्ती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हूँ 4- नहीं सुन सकती मैं माँ तेरे खिलाफ कोई आवाज 5- माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी 6- अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है 7- भगवान की भक्ति करने से शायद हमे माँ ना मिले लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान अवस्य मिलेगा 8- हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे, वह और कोई नहीं बस माँ होती है. 9- सर्द की ये पहली हवा,मुझको रुला गई बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई ! 10- रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा, रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ ..