नवरात्रि 2019 में अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर ये इमेज, कोट्स, मेसेज भेजकर करें दे शुभकामनाएं

1-नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं पग-पग में आपके फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

2- माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

3- नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें। 4- रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे,

5- माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो, इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

6- माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

7- हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

8- नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले, इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।

9- जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

10- जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।

11- माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णाओ, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे

12- देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

13- दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से मुझे हैं सब कुछ मिला अरे खुशकिस्मत हूँ मैं जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं, माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला

14- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

15- इस दुर्गा पूजा पर आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो दुनिया उजालो से रोशन हो, घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो

16- चाँद की चांदनी, बसंत की बहार फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

17- माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं सच्चे दिल से तो मांग कर देखो, माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

18- सजा दरबार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्करायी हैं

19- माँ भरती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली माँ के सभी भक्तो को    

20- इन आँखों से सदा माँ को देखु, इन कानो से माँ को सुनु, ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुए ये पाँव सदा माँ के दरबार को ही जाये, सदा माँ का बीटा बना रहु माँ हर साल नवरात्र पे मिलने आये

एक वेश्या के कारण मां दुर्गा की मूर्ति में उपयोग करते हैं वेश्यालय की मिट्टी

इस दिन गोकुलधाम में धमाकेदार एंट्री लेंगी दयाबेन, ऐसा है प्लान

शारदीय नवरात्रि पर बन रहे हैं 9 संयोग, जानिए क्या है सभी

Related News