नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

 

1. देवी के कदम आपके घर में आएं आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया आपसे आँखे चुराएं नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं. @जय माता दी.

 

2. माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है. जो भी जाता है माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है. @शुभ नवरात्रि.

 

3. पग पग में फूल खिले ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना यही है नवरात्रि की शुभकामना. @जय माता दी.

 

4. सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में, बने उस माता के चरणो की धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल. @जय माता दी.

 

5. माँ की अराधना का ये पर्व है माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है. नवरात्रि की शुभकामनाएं.

 

6. हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ, चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

 

7. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

 

8. शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं. जय माता दी.

नवरात्री 2018: उपवास के साथ इन बातों का रखे ध्यान, रहेंगे स्वस्थ

चैत्र नवरात्रि 2018 : नवरात्रि का महत्व और खास चमत्कारी मंत्र

चैत्र नवरात्रि 2018: माँ की शेर की सवारी के पीछे है ये पौराणिक कारण

Related News