हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. आप सभी जानते ही होंगे कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और उससे पहले न देश में संविधान था और न राष्ट्रपति. ऐसे में उसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता है. जी दरअसल गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी के दिन को ही इसलिए चुना गया क्योंकि इससे पहले 26 जनवरी 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) ने भारतीय स्वराज की घोषणा की थी. ऐसे में इस साल भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है तो अगर आप सभी को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 1. जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता… Happy Republic Day 2022 2. हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा, याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा. Happy Republic Day 3. फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती, इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है… 26 जनवरी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं 4. बता दो आज इन हवाओं को, जला कर रखो इन चिरागों को, लहू देकर जो ली आजादी, टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 5. देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है वंदे मातरम ! 6. न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 7. मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर, महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल… जय हिंद गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 8. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. 26 जनवरी के दिन घर में सबको बनाकर खिलाये सूजी का तिरंगा हलवा इस गणतंत्र दिवस पर बनाए तिरंगा सलाद गणतंत्र दिवस: तिरंगे के रंग में रंगने के लिए ट्राई करें ये एक्सेसरीज और मेकअप