अब पॉर्न साइट्स से बचाएगा यह अनोखा ऐप

वाराणसी. ऐसा अक्सर होता है कि आप जब इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे हों और अचानक कुछ ऐसी साइट्स खुल जाती हैं जो बेहद आपत्तिजनक होती हैं. यदि आपके साथ उस वक्त आपके परिजन या दोस्त हों तो स्थिति बेहद शर्मनाक हो जाती हैं. खैर अब आपको इससे जल्द ही निजात मिलने वाला है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के 'इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' (IMS-BHU) के एक न्यूरोलॉजिस्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐप बनाई है. यह ऐप इंटरनेट पर फेक न्यूज और पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाली साइट्स को ब्लॉक करेगी.  ऐप का नाम हर-हर महादेव है. एप को बनाने में करीब 6 महीने लगे हैं और इसमें करीब 3800 साइट्स को ब्लॉक करने का फीचर डाला गया है. उन्होंने यह भी कहा कि एप में बेहतर फीचर्स की व्यवस्था पर लगातार काम किया जा रहा है.

ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन के बाद जब भी यूजर इंटरनेट पर आपत्तिजनक वेबसाइट्स को खोलने की कोशिश करेगा तो खुद-ब-खुद धार्मिक गाने बजने लगेंगे. इस टीम ने वेबसाइट ब्लॉकर और इंटरनेट फिल्टरिंग सर्विसेज डेवेलप की हैं, ऐसे में कोई भी व्यक्ति एडल्ट साइट्स खुलने के डर के बगैर सुरक्षित तरीके से सर्फिंग कर सकेगा.

अब आपके पसीने से अनलॉक होगा स्मार्टफोन

Lenovo ने भारत में लॉन्च किया 7 इंच का टैबलेट

नई तकनीक से अब कपड़े धोने से आज़ादी

 

Related News