नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह को 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ एम्बेसडर में एक चुना गया. इसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंड के शेन बांड, ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टूर्नामेंट के अन्य एम्बेसडर रहेंगे. इस बात कि घोषणा टूर्नामेंट के इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द ओवल में होने वाले शुरूआती मुकाबले से पहले हुई है. भज्जी उस भारतीय टीम के सदस्य है जब 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी. वहीँ अब भज्जी एम्बेसडर की बात से खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हरभजन ने अपने बयान में कहा कि, वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया जाना सचमुच मेरे लिए गर्व की बात है उसके बाद उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि गत चैम्पियन टीम इंडिया इसमें उंचाईयां हासिल करेगी. दो मशहूर खिलाड़ियों की बेटियों की मस्ती IPL 10 : टीम को इस जीत की दरकार थी - कप्तान जहीर खान चोटिल विराट कोहली से मिलने पहुंची अनुष्का शर्मा अफगानी क्रिकेटर राशिद खान को मिला भारत में नया नाम Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें