'हार्दिक पांड्या को कप्तान और नेहरा को कोच बनाओ..', शर्मनाक शिकस्त के बाद पूर्व दिग्गज ने की मांग

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शर्मनाक शिकस्त के बाद कहा कि आशीष नेहरा जैसे हाल ही में संन्यास लेने वाली खिलाड़ी को टीम का कोच और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम इंडिया को किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो प्रारूप को बेहतर तरीके से समझे और हाल ही में टी20 क्रिकेट खेली हो। 

बता दें कि, वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीती थी। इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और नेहरा कोच हैं। हरभजन ने कहा कि, 'सिर्फ कप्तान नहीं, आप किसी ऐसे व्यक्ति को ला सकते हैं, जिसने हाल ही में टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा  हो और जो इस प्रारूप को समझता हो। राहुल द्रविड़ मेरे साथी रहे हैं और हमने एक साथ बहुत क्रिकेट खेली है। वह क्रिकेट को बहुत अच्छे से समझते हैं। मुझे लगता है कि यदि आप द्रविड़ को टी20 से कोच के रूप में नहीं हटाना चाहते हैं, तो उनकी सहायता के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर आएं, जो हाल ही में रिटायर हुआ हो।

हरभजन सिंह ने कहा कि, 'आशीष नेहरा जैसे किसी को लाना चाहिए, जो क्रिकेट को बहुत बेहतर तरीके से समझता है। देखिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है। नेहरा के होने से युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। हाल ही में रिटायर हुए किसी भी पूर्व प्लेयर को आप ला सकते हैं।' बता दें कि, सेमीफइनल में हार्दिक पांड्या की 33 गेंद में 63 रन की तूफानी पारी पर पानी फिर गया और कोहली का अर्धशतक भी व्यर्थ गया। इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत को 10 विकेट से पराजित किया और अब वो पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप फाइनल में खेलेगा।

कप्तान रोहित के 'ब्रेक' लेने पर भड़के जडेजा, बोले- घर में एक बुजुर्ग ही ठीक, यदि 7 हुए तो...

'हर चीज़ के दो पहलु..', भारत की हार के बाद शुरू हुआ सांत्वना का दौर, क्या बोले तेंदुलकर ?

IPS बनना चाहते थे संजू सैमसन, पिता ने कुर्बान की नौकरी और बना दिया विस्फोटक बल्लेबाज

Related News