खूंटी : झारखंड की पुलिस को चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, इसके बाद पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुये चारों को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पीएलएफआई का कमांडर भी शामिल है। पुलिस के अनुसार इन सभी को लोहाजिमी गांव के पास स्थित जंगल से पकड़ा गया है। पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने हमला भी बोला था लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने जवाब देते हुये चारों को घेर लिया और जिंदा पकड़कर थाने में लाकर बंद कर दिया। पुलिस अब इन चारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बताया गया है कि यदि ये चारों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते तो किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था। दिवाली पर विस्फोट करने की फिराक में थे नक्सली