टीम इंडिया के नए विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में चल रहे है. और लगभग हर मैच में लम्बे-लम्बे छक्के मार रहे है. लेकिन कभी-कभी ये लम्बे छक्के स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए खतरनाक साबित हो जाते है. हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही हुआ उनके एक लम्बे छक्के ने स्टेडियम में बैठे एक दर्शक को घायल कर दिया. दरअसल ये घटना बैंगलोर वनडे की है जिसमे पांड्या ने 40 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में हार्दिक ने 3 छक्के लगाए थे, जिनमे से एक छक्का स्टेडियम में बैठे एक दर्शक के लिए मुसीबत बन गया. पांड्या का एक छक्का स्टेडियम में बैठे तोसित अग्रवाल को जा लगा. तोसित उस गेंद को कैच करना चाहते थे लेकिन वो उनसे मिस हो गई और गेंद उनके होंठ और दातों से जा लगी. जिसके बाद तुरंत तोसित को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने बताया 'तोसित के लोअर लिप्स और निचले दातों के पास बड़ा कट लगा है और निचले जबड़े का दांत ढीला हो गया है. वह गेंद की लाइन से हटना चाह रहे थे लेकिन वे गेंद की गति का अंदाज़ा नहीं लगा पाएं. हालाँकि वे अब खतरे से बाहर है लेकिन उन्हें टाँके लगाने पड़ेंगे. अब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल को किया निलंबित चौथे वनडे में जीत के बाद भी खुश नहीं है ऑस्ट्रेलियाई कोच डेविड साकेर 'घर में मिली सफलता से संतुष्ट न हो टीम'- विराट कोहली न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में