हरिद्वार कुंभ: कोरोना नियमों के साथ शुरू हुआ अंतिम शाही स्नान, सीमित संख्या में जुटे साधू-संत

हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार में कुंभ के दौरान आज अंतिम शाही स्नान जारी है. कई अखाड़ों के साधुओं ने गंगा नदीं में आस्था की डुबकी लगाई है. कोरोना महमारी के कारण साधु-संतों की तादाद में कमी आई है. कुंभ के शाही स्नान की तस्वीरों में भी ये साफ नज़र आ रहा है. आपको बता दें कि, आज चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान है. इस अवसर पर प्रशासन ने तमाम तैयारियां की है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन तैनात है.

कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने बताया कि इस बार पेशवाई में संतों की तादाद कम होगी. अखाड़ों के पदाधिकारियों से शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकतम 100 साधु-संत ही उपस्थित रहेंगे. वहीं, बैरागी और संन्यासी अखाड़ों के संतों ने आश्वासन दिया है कि सीमित तादाद में ही संत स्नान करेंगे. साधु-संतों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पीएम मोदी ने कुंभ को प्रतीकात्मक रखने का अनुरोध किया था. कुछ दिनों पहले मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से बात कर साधु-संतों का हालचाल जाना था. उन्होंने कुंभ को कोरोना महामारी के चलते प्रतीकात्मक रखने की अपील की थी. वहीं, पीएम की अपील के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी तादाद में कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार नहीं पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया था.

तय हुआ बैंकों के MD और CEO का कार्यकाल, RBI ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों से ऑटो ईंधन और विमानन टरबाइन ईंधन की बिक्री में आई गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर के बाद भी प्रभावित नहीं हुई भारत में स्मार्टफोन की बिक्री

Related News