गंगा रक्षा के लिए अनशन पर बैठ सकते है स्वामी शिवानंद

हरिद्वार: गंगा रक्षा के लिए मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती अब खुद मंगलवार यानी 10 मार्च २०२० से आमरण अनशन पर बैठे वाले है. जंहा इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि गंगा के लिए अंतिम समय तक संघर्ष किया जाएगा. आज प्रेम कांफ्रेंस कर स्वामी शिवानंद इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें सकते है.  सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि मालूम हो कि गंगा रक्षा समेत कई मांगों को लेकर मातृ सदन की अनुयायी साध्वी पद्मावती ने आमरण अनशन शुरू किया था. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया. उनका अब भी दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है.

मिली जानकारी के नौसार इस बात का पता चला है कि दूसरी तरफ एम्स में ही भर्ती किए गए ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद हरिद्वार लौट आए हैं. रविवार को हरिद्वार पहुंचने पर स्वामी शिवानंद ने उनका अनशन खत्म करवाया. स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि मंगलवार आमरण अनशन शुरू करेंगे.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर संतों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

आखिर क्या है शकर की चाशनी से बनी मीठी माला का राज

कोरोना के चलते रद्द हुआ पीएम का बांग्लादेश दौरा

चोर ने अलमारी से चुराए चार लाख के जेवर, फिर उसी स्थान पर रख दी चाबी

Related News