हरिका और हम्पी ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में बनाया स्थान

शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में अब सिर्फ 20 दिन बाकी है और इडियन टीम के खिलाड़ी इस वक़्त अपनी तैयारियों से यह दिखा रहे है की इस बार वह पदक जीतने के लिए तैयार हो चुके है। इंडिया की नंबर 1 और 2 महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें फीडे महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2022 के प्ले ऑफ के महत्वपूर्ण मुक़ाबले में क्रमशः जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और पेरु की डेसी कोरी को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में स्थान बना लिया है। चेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन खेले जाने वाली इस आधिकारिक शतरंज चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में अब हरिका को हमवतन युवा खिलाड़ी और ओलंपियाड में उनकी टीम की सदस्य आर वैशाली को झेलना होगा तो कोनेरु हम्पी के सामने रूस की लागनों काटेरयना होने वाले है।

कोनेरु हम्पी और हरिका नें इस मुक़ाबले में होने वाले फटाफट शतरंज के तीनों सेट अपने नाम कर लिए है। हम्पी नें नाना को 14 – 11 से तो हरिका नें कोरी को 18.5-8.5 के अंतर से पराजित कर दिया है।

अब तक इंडिया की तीन खिलाड़ियों समेत रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक , गुनिना वालेंटीना और लागनों काटेरयना ,चीन की तान ज़्होंगाई अपने स्थान पर अंतिम 8 मे बना चुकी है जबकि USA की यिप करसिया और चीन की हाऊ ईफ़ान के बीच मुक़ाबले से अंतिम खिलाड़ी का नाम तय होने वाला है।

अगले साल फॉर्मूला ई रेसिंग के लिए तैयार हो रहा हैदराबाद

Elena Rybakina ने इस खिलाड़ी को मात देकर जीता Wimbledon का पहला खिताब

4 महीने बाद एक साथ खेलते दिखेंगे रोहित-कोहली और पंत, वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू

Related News