घर में धन के आगमन को निर्धारित करती है हरियाली

हर इंसान चाहता है की उसके घर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और इसके लिए कई प्रयास भी करता है। वास्तव में अगर हम वास्तु और फेंगशुई का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो हमारे घर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या जन्म नहीं लेगी। आज हम आपको फेंगशुई के अनुसार स्वस्थ और सुंदर पौधे के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका आप पर और आप के जीवन पर हर तरह से प्रभाव पड़ता हैं।

फेंगशुई में पौधों को नौ आधारभूत सुरक्षा सावधानियों में से एक माना गया है इसलिए घर के खाली हिस्सों में पौधे लगा देना चाहिए.

चढऩे वाली बेलें जिन्हें क्लाइमबर्स कहा जाता है जैसे- मनी प्लांट को कोने में लगाकर उस जगह की उदासीनता को कम किया जा सकता है.

घर के सामने वाले हिस्से में कांटेदार या नुकीले पत्तों वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए. वे नकारात्मक ऊर्जा को सहयोग करते हैं.

घर के दक्षिण-पूर्व कोने को धन और समृद्धि का कोना माना जाता है इसलिए यहां चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए.

मुरझाए हुए या सूख गए पौधों को तुरंत हटा देना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.

 

 

करने जा रहे अगर भवन का निर्माण तो नींव पर दें विशेष ध्यान

क्या आपके भी वैवाहिक जीवन में परेशानी है, तो बदलें सोने का तरीका

तो इसलिए किसी भी काम की शुरुआत पर स्वास्तिक चिन्ह अंकित किया जाता है

 

 

Related News