आज हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. जी हाँ, ऐसे में आप जानते ही होंगे हरियाली तीज का व्रत अखंड सौभाग्य एवं उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए करते हैं. इस व्रत में शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. इस व्रत को करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. आप सभी को बता दें कि यह व्रत मुख्य तौर पर सुहागन महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए करती हैं. इस व्रत में निर्जला रहते है. ऐसे में इस दिन माता पार्वती का पूजन कर उनकी आरती की जाती है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं हरियाली तीज की आरती जो जरूर करनी चाहिए. जी दरअसल आरती करने से पूजा में रहने वाली कमी पूरी हो जाती है. माता पार्वती की आरती जय पार्वती माता, जय पार्वती माता. ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता.. जय पार्वती माता… अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता. जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता. जय पार्वती माता… सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा. देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा.. जय पार्वती माता… सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता. हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता.. जय पार्वती माता… शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता. सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा.. जय पार्वती माता… सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता. नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता. जय पार्वती माता… देवन अरज करत हम चित को लाता. गावत दे दे ताली मन में रंगराता.. जय पार्वती माता… श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता. सदा सुखी रहता सुख संपति पाता.. जय पार्वती माता… मणिपुर को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात, 3,000 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ ये अहम प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में मंदिर खोलने पर गरमाई सियासत, शिवसेना बोली- फिर अमरनाथ यात्रा क्यों रद्द की ? कारगिल विजय दिवस : पेट में गोली लगने के बाद भी उत्साह से भरपूर थे 'भरत सिंह'