हार्ले डेविडसन ने धमाकेदार क्रूजर बाइक की लॉन्च, खासियत जानकर हो जाएंगे दीवाने

दुनिया की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson (हार्ले डेविडसन) ने अपनी नई बाइक Low Rider S भारत में लॉन्च की है.कंपनी ने अपने नए मॉडल का निर्माण Softail चैसीज पर किया है. इसमें प्रीमियम सस्पेंशन कम्पोनेंट्स का उपयोग किया गया है. कंपनी ने इसमें वन-डायमीटर मोटोक्रोस-स्टाइल हैंडलबार दिया है जिसके चलते इसपर राइडर की पॉजिशन काफी आक्रामक लगती है. 

मुंबई में महिला पर थूक कर भागा बाइक सवार, मामला दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हार्ले डेविडसन ने Low Rider S बाइक में पावरफुल Milwaukee-8 114 इंजन का इस्तेमाल किया है. Milwaukee-8 114 इंजन 1868cc के साथ आता है. यह इंजन 93 PS का पावर और 155 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन में 6-स्पीड क्रूज ड्राइव ट्रांसमिशन मिलता है. बाइक की लंबाई 2,355 mm, सीट की ऊंचाई 690 mm है. इस बाइक में 18.9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. साथ ही इस बाइक का वजन 295 किलोग्राम है. 

हीरो बाइक लवर्स यहां दे ध्यान, कही आपकी पसंदीदा बाइक तो नही हो गई बंद

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने Low Rider S के टैंक के चमकदार काले रंग की जगह रिंकल रंग का उपयोग किया है. इसके मफ्लर्स और एग्जॉस्ट शील्ड पर जेट ब्लैक का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसमें LED लाइट के साथ स्मोक्ड लेंस वाला टेल लैंप मिलता है. बाइक के फ्रंट में 19 इंच के व्हील्स और रियर में 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. 

यामाहा की इन पावरफुल बाइक का जल्द होगा लॉन्च, ये है संभावित फीचर

लॉकडाउन : आर्थिक विकास दर लुढ़ककर 1.6 फीसद आने की संभावना

यामाहा की इन पावरफुल बाइक का जल्द होगा लॉन्च, ये है संभावित फीचर

Related News